(18+ तरिके) किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें ? 2022

(18+ तरिके) किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें ? 2022








  •  2022 में नए ब्लॉग पे ट्राफिक कैसे लायें?
  •  नए ब्लॉग पे ट्राफिक (माने में कितना समय लगता हैं?
  • अपने ब्लॉग पे महीने का 50000 ट्राफिक कैसे लाए?

अगर आपलोगों के मन में भी यही सवाल है, कि अपने ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक कैसे लाये? तो आप बिल्कूल ही सही जगह पे आ चूके है, यहाँ पे आपको आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिलेगा।

दोस्तों, मैं शुभम याजी आपलोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पोस्ट लाया हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक ला सकते हैं।

Table of Contents


  1. ब्लॉगर पे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 2022?
  2.  बैकलिंक बनायें ट्राफिक लाये ।
  3. गेस्ट पोस्ट से ट्रैफिक लायें।
  4. फेसबुक पेज से ट्रैफिक लायें।
  5. क्वेरा से भारी मात्रा मे ट्राफिक लायें। 
  6. टेलीग्राम से ट्रैफिक लायें। 
  7. गूगल से ट्रैफिक लायें


#-1-ब्लॉगर पे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 2022?



अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक कैसे लाये ? इस पहले हम ये समझते है कि ट्रैफिक क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते हैं।

Q-1- ब्लॉग में ट्रैफिक क्या होता है?

 उत्तर- आपके ब्लॉग पे जो वीयुवरस आते है, मतलब की आप जो आर्टिकल लिखते है, उसे जितने भी लोग पढ़ते है, उसे हम अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कहते हैं। हैं?

Q-2- ट्रैफिक कितने प्रकार के होते है।

उत्तर- ट्रैफिक दो प्रकार के होते हैं:-

  • ऑरंगेनिक ट्रैफिक 
  • इनऑरंगेनिक ट्रैफिक

Q3- ऑरंगेनिक ट्रैफिक किसे कहते हैं?

उत्तर - जो ट्रैफिक हमारे ब्लॉग पर गुगल देती है, या वो किसी भी सर्च इंजन से आता है, उसे हम ऑरंगेनिक ट्रैफिक कहते हैं।

 Q-4- इनऑरोनिक ट्रैफिक किसे कहते हैं?

उत्तर- जो ट्रैफिक हमारे ब्लॉग पे बिना कोई सर्च इंजन के आती है, मतलब की किसी अन्य प्लेटफर्म से जैसे :- फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम एवं लिंक सेयर करने से आती है, उसे हम इनऑरगेनिक ट्रैफिक कहते हैं।

#2- बैंकलिंक बनाये ट्रैफिक लाये ।


अगर आप अपने ब्लॉग पे मुगल मा किसी दुसरे सर्च इंजन से ट्रैफिक लाना चाहते है, तो अपने ब्लॉग का बैंकाक अवशम बनाए।

 Q-1- बॅकलिंक होता क्या हैं?


उत्तर - हमारे वेबसाईट या आर्टिकल का लिंक किसी दुसरे वेबसाईट पे डाला जाता है, उसे हम बैंकालिंक कहते हैं।

Q-2- बँफलिंक कितने प्रकार के होते हैं? 

  उत्तर- बँफलिंक दो प्रकार के होते हैं:-
  • हाई क्वालिटी बैफलिंक
  • लो क्वालिटी बॅकलिंक

Q-3- हाई क्वालिटी बैंकलिंक क्या होता हैं? 

उत्तर- हम अपने वेबसाईट का लिंक किसी ऐसे वेबसाईट  पे डालते है, जो हमारे वेबसाइट के टॉपिक का हो उसे हम हाईक्वालिटी लिंक कहते हैं।

Q-4- लो क्वालिटी बँकालिंक क्या होता हैं? 
उत्तर- हम अपने वेबसाईट या ब्लॉग का किसी दुसरे टॉपिक वाले वेबसाइट या पनि वाले लिंक वेबसाईट पे डालते है उसे लो क्वालिटी बॅकलिंक कहते हैं।


#-3- गेस्ट पोस्ट से ट्रैफिक लायें


जी हाँ, दोस्तो आप गेस्ट प्रोस्ट की मदद से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पे भारी मात्रा में ट्रैफिक ला सकते हैं।

Q-1- गेस्ट पोस्ट क्या होता हैं?

उत्तर - हम अपने आर्टिकल को अगर किसी अन्य वेबसाइट पर उसका आधा कंटेंट डालकर नीचे अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक देते है की आगे पढ़ने के लिये यहाँ क्लक करें, उसे हम गेस्ट पोस्ट कहते हैं।

अगर आप भी मेस्ट पोस्ट के द्वारा अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाना चाहते है, तो गूगल में जाके गेस्ट पोस्ट साइट सर्च करे और किसी एक पे जाकर अपना गेस्ट पोस्ट करें। Ex - Medium.com एक बेहतरीन साइट है जहाँ पे आप गेस्ट पोस्ट कर सकते है।

#-4- फेसबुक पेज से ट्रैफिक लायें ।


जिस नाम से आपने अपना मॉम बनाया है उसी नाम से फेसबुक पे अपना एक पेज बनायें । जहाँ से आप अपने अ ब्लॉग पे अच्छे-खासे ट्रैफिक ला सकते हैं। फेसबुक पेज बनाने के लिये कुछ Steps को फॉलो करें :

  • सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट खोले।
  •  उसके बाद थ्री डॉट वाले option पे क्लिक करे। 
  • पेज के option पे कलिक करें।
  •  क्रिमेट नीव पेज पर फलक करें ।
  • अपने पेज की पूरी जानकारी दे व अपने ब्लॉग का लिंक डालें।
  •  अब आपका फेसबुक पेज तैयार हो चुका है।


#-5- क्वेरा से भारी मात्रा मे ट्रैफिक लायें।


क्वेरा से भारी मात्रा मे ट्रैफिक लाने के लिए आज ही क्वेरा पे साइन अप करें।

Q-1- क्वेरा है क्या?

 उत्तर-  क्वेरा एक वेबसाईट है जहाँ पे आप लोगो द्वारा पुछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक ला सकते हैं।

 Q-2- Quora में अपना अकाऊंट कैसे बनायें?

उत्तर - फ्वेरा मे अकाउंट बनाने के लिए कुछ SHEDS को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले क्वेरा(Quora) के वेबसाईट पे जाए।
  • वहाँ पे अपने gmail के द्वारा साइन अप करें।
  • अपने ब्लॉग के टॉपिक को चुनें।
  • अब आपका क्वेरा में अकाऊंट बन चुका है।


#-6- टेलीग्राम से ट्रैफिक लायें।


आजकल के ज्यादातर ब्लागर टेलीग्राम का प्रयोग अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने के लिए उपयोग करते हैं।

Q-1- टेलीग्राम क्या है?

उत्तर- डेलीग्राम एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जहाँ पे आप अपना चैनल का group बनाकर अपने ब्लॉग पे भारी मात्रा मे ट्राफिक ला सकते हैं।

टेलीग्राम पे आप अपने आर्टिकल को group मे पोस्ट करके भी अपने ब्लॉग पे अच्छे-खासे ट्रैफिक ला सकते हैं।

#7- गुगल से ट्रैफिक लायें।


दोस्तो, एक ब्लॉगर के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुगल का ट्रैफिक होता है। अगर आपके ब्लॉग पे गुगल से ट्रैफिक आता है तो अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने ब्लॉग पे काम नहीं भी करते है तो आपकी कमाई जारी रहती है।


#-7 गुगल से ट्रैफिक कैसे लायें?


उत्तर- अगर आप भी गुगल से ट्रैफिक लाना चाहते है तो नीचे दिये गये STEPS को फॉलो करे:-
  •  आपके वेबसाईट पे हाई क्वालिटी कंटेट होना चाहिए।
  • आपके ब्लॉग का बैंकामिक हाई क्वालिटी का होना चाहिए।
  • आपका भीम युजर फ्रैंडली होना चाहिए। आपके ब्लॉग पे लोगो द्वारा पुछे गये सवाल होने चाहिए। 
  • आपके ब्लॉग का डॉमेन हाई लेवल का होना चाहिए ।
ऊपर दिये हुए सारे Steps अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर भी गुगल से ट्रैफिक आएगा।

Conclusion


मैं आशा करता हूँ की हमारे इस पोस्ट से आपको बहुत ऐसी जानकारी मिली होंगी जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट पे जल्द से जल्द ट्रैफिक मा सकते हैं।

FAQs


Q-1 नए ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने में कितना समय लगता है?

उत्तर- अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट पे हाई लेवल कंटेट मिरखते है, तो आपका ब्लॉग 15-20 दिनों मे गुगल में रैंक होने लगता है, और वहाँ से आपके ब्लॉग या वेबसाईट पे अच्छी खासी ट्रैफिक भी आने लगती हैं।