Affiliate Marketing क्या है और कैसे शुरू करें।
Affiliate Marketing क्या है और कैसे शुरू करें।
- एफलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे?
- मोबाईल से एफलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
- एफलिएट मार्केटिंग ही क्यों?
अगर आप लोगों के मन में भी यही सवाल है तो अब आप बिल्कुल ही सही जगह पे आ चूके है। अगर आपके भी अपना अफलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
दोस्तो, मैं शुभम यानी आपलोगो के लिए बहुत ही बेहतरीन पोस्ट मामा ट्रा जिसके मदद से आप अपना एफलिएट मार्केटिंग अपने मोबाईल से ही शुरू करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
- एफलिएट मार्केटिंग क्या है?
- एफलिएट मार्केटिंग शुरू कैसे करें।
- एफलिएट मार्केटिंग से मोटा रकम कैसे कमाये?
- एफलिएट मार्केटिंग की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- अफलिएट मार्केटिंग ही क्यों?
#-1-एफलिएट मार्केटिंग क्या है?
जी हाँ दोस्तो, नए अफलिएटर के लिए ये सबसे बड़ा सवाल होता है कि अफलिएट मार्केटिंग क्या होता हैं?
एफलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है जहाँ पे आपको बिना कोई खर्च के दूसरे वेबसाईट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके घर बैठे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
मतलब की आपको किसी भी सॉपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने किसी भी सोसल मिडिया पर शेयर करके आप
महिने के अच्छे-खासे इनकम generate कर सकते हैं । आजकल मार्केट मे ऐसी बहुत सारी कंपनिया है, जैसे- Amazon, Clickbank, Meesho आदि जो अपने वेबसाइट के प्रोडकट को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं।
अगर आप एकलिएट मार्केटिंग करने के के सोच रहे है तो आपको सबसे पहले cimazon का एफलिएट करे क्योंकि
beginners एफलिएटर के लिए सबसे आसान और सुरक्षित अफलिए मार्केटिंग हैं।
#-2 एफलिएट मार्केटिंग शुरू कैसे करें ।
आपलोग ये तो जरूर समझ गए होगें की अफलिएट मार्केटिंग होता क्या है अब आप अपना एफलिएट मार्केटिंग शुरू करने का सोच रहे है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आप अपने गूगल को खोले ।
- वहाँ पे एमेजॉन एफलिएट प्रोगरम को सर्च करें।
- ऐमेजॉन एफलिएट के होमपेज पर आने के बाद साइन अप के Option पर कालिक करें ।
- सबसे पहले आपसे आपका नाम व एड्रेस और जिस प्रोडक्ट को आपप्र करना चाहते है उसका Details को भरें।
- उसके बाद अपने पलेटफर्म का चयन करे जिस पे आप एफलिएट प्रोडक्ट को शेयर करना चाहते हैं।
- उसके बाद चयन किये हुए प्लेटफर्मका लिंक डालें।
- अंत मे फिनिस के बटन पर कालिक करें।
- अब आपका अपना एफलिएट अकाउंट बन चुका है।
#3- एफलिएट मार्केटिंग से मोटा रकम कैसे कमायें।
आजकल के 80% एफलिएटर एफलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने में नाकाम रह जाते हैं क्योंकि उनके पास ऐसा कोई
जगह नहीं होता है जहाँ पर वो ठीक तरह से अफलिएट मार्केटिंग कर सकें। मेरे मतलब यह है कि उनके पास एक वेबसाईट होना चाहिए जहाँ पे अच्छा
खासा ट्रैफिक आता हो वहाँ पे आप अफलिएट
से मोटा कम जरूर कमा सकते हैं। इसलिए अगर आप अफलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको
सबसे पहले ब्लॉगर पे जाकर अपना एक फ्री वेबसाईट बना लें। है
अगर आप नहीं जानते है कि ब्लॉगर पर फ्री वेबसाईट कैसे बनाते है तो इसे जरूर पढ़ें ।
#-4- अफलिएट मार्केटिंग की कुछ महत्वपूर्ण बाते।
जी हाँ दोस्तों, अगर आप अफलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है, तो आप को
कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है नहीं तो आपका एफलिएट एकाउंट बंद हो सकता हैं।
नीचे दिए गए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें : अगर तीन महिने के अंदर आप के अफलिएट
अकाउंट के लिंक से एक भी सामान नही सेल होता है, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा
अपने अकाउंट का स्टोर आयडी हमेशा याद रखें । अपने अकाउंट का यूजरनेम और रखें पासवर्ड दोनो याद रखें । अपना एफलिएट लिंक किसी को प्रसनली शेयर न करे मतलब की वाटसपु, मैसेन्जर आदि पर न भेजें।
#-5-अफलिएट मार्केटिंग ही क्यों?
बहुत सारे लोगो को यही सवाल होता है कि हम अफलिएट मार्केटिंग ही क्यों करें। अफलिएट मार्केटिंग ही क्यों?
उत्तए अगर आप अफलिएट मार्केटिंग करते है तो इससे आपको बहुत सारे फायदे होते हैं. क्योंकि मे एक प्रकार से ex+ra कमाई होती है जैसे की आप exam में extra Subject
लेते है उसी तरह से आप अपना दुसरे ऑनलाइन काम के साथ extra earning होती है।
अफलिएट मार्केटिंग करने के कुछ फायदे:-
- अगर आप अपने वेबसाईट पर इसको प्रमोट करते है तो ये आपके वेबसाईट की मोनोटाइज भी करता है और इससे आपको earning भी होती हैं।
- अफलिएट मार्केटिंग एक extra earning का सोरस है।
- इसमें आपको ज्यादा समय नही देना पड़ता है। ज़्यादा से ज्यादा 15-20 मिनट।
- इसमें आपको बिना कोई मेहनत के earning होती है।
Conclusion
मैं आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार रहा होगा । और मुझे पूरा विश्वास है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना एफलिएट अकाउंट बनाकर earning शुरू कर चूके होगें। अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी दिक्कत आती है तो आप कंमेंट बॉक्स मे कमेंट करे |
FAQS
Q-1- एफलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
उत्तर- सबसे पहले आप कोई सा भी अफलिएट प्रोगराम पर जाकर अपना अफलिएट अकाउंट बनाए उसके बाद उसके प्रोडक्ट का लिंक को आप अपने सोशल मिडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Q-2 - मोबाईल से अफलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
उत्तर- आप मोबाईल से करे या लैपटॉप से बात एक ही होता है बस फर्क इतना है कि आपको लैपटॉप पे करने में ज्यादा आरामदायक होता हैं।