ऑनलाइन से पैसे कमाने के 5 जबरदस्त तरीके।

ऑनलाइन से पैसे कमाने के 5 जबरदस्त तरीके।





आज की इस भीड़-भाड़ वाली दुनिया मे job मिलना कितना मुशकिल है मे तो आपलोग जानते ही होगें। कई सारे लोग हैं जो अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर घूमते रहते है फिर भी उनलोगो को जॉब नहीं मिल पाता और इस कारण परिवार की आर्थिक सथति बिगड़ने लगती हैं। इसलिए मैं आप लोगो के लिए पाँच बेहतरीन तरिके लाया हूँ जिससे आप अपनी आर्थिक समिति मतलब की आप अपने गरीबी से बाहर आ सकते हैं।



Table of contents

  • अपनी वेबसाइट शुरू करे।
  •  यूट्यूब से पैसे कमाएं।
  • अपना affiliate account बनाए।
  • ऑनलाइन सर्वे।
  •  अपनी फोटो बेचें।


#-1- अपनी वेबसाइट शुरू करे।


वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके है लेकिन अपनी वेबसाइट बनाकर पैसा कमाने को सबसे अच्छा माना गया है, क्योंकि इसमें आपको किसी मे आसरित रहने की जरूरत नहीं हैं। 
इस तरीके की कमाई को हमलोग आसान भाषा मे बलॉगिंग कहते हैं। अब आपलोग यह सोच रहे होगे की बलॉगिंग को कैसे शुरू करते है ?
 इसके लिए आपलोगो को परेशान नहीं होना है, क्योंकि ये करना बहुत ही आसान है, बस इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करने है:-

  •  बलॉगर डॉट कॉम की वेबसाइट पर जाकर अपना एक बलॉग बनाए।
  • अपने बलॉग को अच्छी तरह से Customize कर लें ।   कोई सा भी एक topic का चयन करे जिस topic पे आपको बलाँग लिखना है।
  •  अपनी भाषा का चयन करे जैसे की हिंदी, इंगलिश, मराठी इत्यादी।
  • अब आप बलॉग पे content लिखना शुरू कर सकते हैं।


#-2-  यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए


युट्यूब भी एक गूगल का ही प्लेटफाम है, कमा रहे हैं। अब आपके दिमाग मे आ रहा होगा की हम भी यूट्यूब से अच्छी रवासी पैसे कैसे कमाए ।

यूट्यूब भी ब्लॉगिंग की तरह एक बेहतरीन जरिया है पैसे कमाने का बस दोनों का/बस मे फर्क इतना है की बलॉगिंग में आपको
content को लिखकर लोगो तक पहुँचाना होता है और यूट्यूब में content के जगह आपको विडियो डालना होता है।

 अब हमलोग बात करते है की यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कैसे कर सकते है । इसके लिए भी आपको कुछ Steps को फॉलो करने हैं:-

  • सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब चैनल create करें।
  •  अपने चैनल को अच्छे से customize कर ले।
  •  आप किस Topic पर विडियो बनाना चाहते है तो उसका चयन करे।
  •  विडियो को थोड़ा attractive (आकृर्षित) बनाए जिससे लोगो को आपकी विडियों पसंद आए।

#-3- अपना affiliate account बनाए।


सबसे पहले हमलोग ये जान लेते है कि affiliate marketing क्या है और इससे फितने पैसे कमा सकते हैं।

Q-1-affiliate marketing क्या है ?

हमलोग ज्यादातर सामान ऑनलाइन से मँगाते है जिससे online सामान बेचने वाली कंपनियाँ बहुत मुनाफा कमा रही हैं। इन कंपनियों ने सोचा की कोई ऐसा program बनाया जाए जिससे हमलोगों को मुनाफा मिलें। 

यहीं से अफामिएट मार्केटिंग की शुरुआत हुई। इसमे आपको बरस दूगनी किसी भी सामान का लिंक generate कर के और अपने सोसल मिडिया पे सेभर करना होता है। अगर कोई भी बन्दा आपके लिंफ से वो सामान खरीदता है तो आपको उस सामान की किमत का 10% हिसा आपको मिलता है, इसी प्रक्रिर्या को अफालिएट मार्केटिंग कहते हैं ।

Q-2- affiliate marketing  से हम कितने पैसे कमा सकते हैं।

भोगों का सबसे ज्यादा ध्यान इन्हीं चीज पे रहता है कि हम इससे कितने पैसे कमा सकते हैं। तो मैं आपको बता हूँ की affiliate marketing से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं हैं।
आप जितना ज्यादा सामान को Sell करवायेगा आपको उतना ज्यादा comisson मिलता है। 



#-4-ऑनलाइन सर्वे।


ऑनलाइन सर्वे एक बहुत बेहतरीन और ज़बरदस्त वेबसाइट है जहाँ पे आप पार्ट टाइम | जॉब करके अच्छे रवासे पैसे कमा सकते हैं। अब आपलोगो के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होगे | जैसे की ऑनलाइन सर्वे क्या है, कैसे इस पर कैसे काम करते हैं और इससे हम कितना पैसा कमा सकते हैं।

 इसके लिए आपलोगो को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका भाई आपको सबकुछ समझाएगा।

Q-1- ऑनलाइन सर्वे क्या हैं? 
ऑनलाइन सर्वे एक बहुत ही ज़बरदस्त तरीका है पैसे कमाने का इसमे आपको कई तरह के सर्वे दिये जाते है जिसे आपको Complete करना पड़ता है।

Q-2- ऑनलाइन सर्वे में काम कैसे करे?

ऑनलाइन सर्वे पे काम करना बहुत ही आसान है बस आपको ऑनलाइन सर्वे provide (देने वाली) कराने वाली वेबसाइट
पर जाकर अपना अकांउट रजिस्टर करे तत्पसचात आप सर्वे complete करना शुरू कर सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे के लिए नीचे दिए गए website के नाम:- 

  • Tolung 
  • Inbox dallas
  • old one opinion Say

#-5- अपनी फोटो को बेचें।


जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना अपनी फोन मे परे फालतु और पुराने फोटो को बेचकर आप बड़िया पैसे कमा सकते हैं।

Q-1- क्या अपनी फोटो को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं?

जी, हाँ दोस्तो यह एक अनोखा सच है की आप कोई सा भी फालतु फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

अब आपलोग यह सोच रहे होंगे की हम अपनी फोटो को कहाँ पर बेच सकते हैं। मैं आपकी जानकारी के लिए बता हूँ की बहुत सारे वेबसाइट है जो आपको बेकार और पुराने फोटो के बदले आपको पैसा देती है।

हमने कुछ वेबसाइट के नाम दिये है जहाँ पे आप अपने फोटो को बेचकर अच्छे - खासे पैसे कमा सकते हैं:-
  • i Stock
  •  500px
  • (Stock Sy)
  •  can stock photo
  • Geety images