ब्लॉग कैसे बनाये ? पैसे कमाने वाला ब्लॉग 10 मिनट में कैसे बनायें।

 ब्लॉग कैसे बनाये ? पैसे कमाने वाला ब्लॉग 10 मिनट में कैसे बनायें।




  • मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
  • ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है ?
  • ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?
  • ब्लॉग कैसे तैयार करे ? 


अगर आपलोगों के मन में भी ये सवाल है तो आप एकदम ही सही जगह पे आ चूके हैं। अगर आप भी उनमें से है जो लोग आज ही अपना ब्लाँग शुरू करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी जाकर आप एक Successful ब्लॉग बना सकते हैं।


दोस्तों, में शुभम यानी आपलोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पोष्ट लाया हूँ। इस पोष्ट की मदद से आपलोग आज ही अपना एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं, और इससे अच्च्छे-खासे पैसे भी बना सकते हैं।


Table of Contents


  1. ब्लॉग क्या होता है?
  2. ब्लॉग कैसे बनाते हैं?
  3. फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं?
  4. क्या हम फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं?
  5. फ्री ब्लॉग को प्रोफेश्नल (professional) वेबसाईट कैसे बनाये |
  6. ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।




#1 - ब्लॉग क्या होता है?


 ब्लॉग एक ऐसा साधन है जहाँ पे हम अपने ज्ञान (knowledge) तथा एक्सप्रियस (Exprience) को सैकड़ो एवं लाखो लोग तक पहुंचा सकते है। आजकल के बहुत से लोग ब्लॉगिंग को बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं एवं बहुत से लोग अपनी knowledge को शेयर कर प्रसिद्ध लोग (Popular people) बनना चाहते हैं। आप ब्लॉग को किन किन चीजों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, नीचे कॉमेंट (comment) में जरूर बतायें। 


Q-1- हमें ब्लॉग को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए?

 उत्तर:- दोस्तों, आजकल की इस विकसित दुनिया में लोग ब्लॉग का दो ही चीजों के लिए उपयोग करते हैं:

 1- ब्लॉग के द्वारा ढेर सारे पैसे कमाने के लिए।

 2- ब्लॉग के द्वारा अपने knowledge को  सेयर कर Popular people (प्रसिद्ध व्यक्ति बने के लिए)

मुझे ये बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आजकल के 90% लोग पहले वाले विकलप का चयन करते हैं, इसलिए 80% नए ब्लॉगर एक सक्सेसफूल (Successful) ब्लॉगर नहीं बन पातें।

अब आपलोगो के दिमाग में ये आ रहा होगा की अगर हम दूसरे वाले विकलप का चयन करें तो इसमें हमारा क्या फायदा हैं।


मैं आपलोगों को ये बता दूँ की जो लोग दूसरे वाले विक्लप का चयन करते हैं वे लोग पहले विक्लप का चयन करने वाले लोग से ज्यादा कमाते भी है और उनसे ज्यादा प्रसिद्ध भी होते हैं। और इसके पीछे ये कारण है, की जो लोग पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाते है, वे लोग अपने ज्ञान को सही तरीके से लोगों के बीच नहीं रख पाते क्योंकि उनका ध्यान पैसों पे रहता है, और इस कारण से उनका ब्लॉग रैंक नहीं कर पाता है।


#2- ब्लॉग कैसे बनाते हैं?


ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे आसान काम कोई है तो वो है ब्लॉग बनाना । अगर आप भी ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो इसके लिये आपको एक ब्लॉग की रचना करनी है, जिसके लिये आपको कुछ Steps को फॉलो करने है:-

  • अपको सबसे पहले एक बेस्ट प्लेटर्फाम का चयन करे जहाँ पे आप ब्लॉग की रचना कर सकते हैं। 
  • अपने ब्लॉग का टाइटल का चयन करें।
  • अपने ब्लॉग को एक unique नाम दें। 
  •  ब्लॉग के प्रोफाईल को Customize कर लें। 
  • आखरी में अपने ब्लॉग के लिए एक बड़िया सा theme का चयन करें।
  • अपने ब्लॉग के लिए एक डॉमेन (Domain) का चयन करें।
  • अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है, अब आप इसपे आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते हैं।

Q-2- डॉमेन क्या होता है?

 उत्तर- हमारे ब्लॉग के नाम मे जुड़कर हमारे ब्लॉग को एक uniqe एड्रेस दे उसे हम डॉमेन कहते हैं। उदाहरण:- जैसे की मान लिजिए मैने अपने ब्लॉग का नाम रखा yajeebiog अब मुझे अपने ब्लॉग को एक अलग पहचान देने के लिए हमे डॉमेन की आवश्यकता है, तो हमने . com का Domain खरीद लिया अब हमारा ब्लॉग yajeebiog से yajeebiog. com मे Change कर दिया जिससे हमारे ब्लॉग को Google में एक अलग पहचान मिल गया।


#3 - फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं?


दोस्तो, अब बात आती है की हम फ्री में ब्लॉग कैसे बना सकते हैं। आजकल बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास Knowledge (ज्ञान) तो है पर वह शेयर नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें जानकारी नहीं होती है की क्या हम बिना किसी खर्च के ब्लॉग बना सकते है या नहीं।


Also read:- Adsense Account Approval Trick 2022




Q-1- क्या हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं?

 उत्तर- जी, हाँ दोस्तो, आज के इस विकसित ऑनलाईन की दुनिया में Google के कई सारे प्लेटफर्म है जहाँ पे आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। 

दोस्तो, उससे पहले हम ये समझते है कि Blog कितने प्रकार के होते हैं:-


  • पेड ब्लॉग (Paid blog) 
  • फ्री ब्लॉग (free blog)


Q-2- पेड ब्लॉग क्या होता हैं?

 उत्तर- जहाँ पे हम अपने ब्लॉग के लिए हर महिने डॉमेन और हॉसटिंग (Hosting) को खरीदना पड़ता है उसे हम पेड ब्लॉग कहते हैं।

Q-3- फ्री ब्लॉग किसे कहते हैं?

उत्तर- जहाँ पे हमें अपने ब्लॉग के लिए हर महिने डॉमेन (Domain) और हॉसटिंग (Hosting) के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते जहाँ पे फ्री होसटिंग (Hosting) मिलता हो उसे हम फ्री ब्लॉग कहते हैं।


मैंने नीचे कुछ प्लेटफर्म का लिस्ट दिया है, जहाँ पे जाके आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं:


  • ब्लॉगर (Blogger)
  • वर्डप्रेस (Wordpress)



अगर आप भी फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो फ्री प्लेटफॉम का चयन करे। 


फ्री ब्लॉग बनाने के लिये कुछ Steps को फॉलो करे :-

  • अपने गूगल (Google) को खोले ।
  • सर्च करे www.Blogger.com |
  • आपके सामने ब्लॉगर का एक पेज खुलेगा।
  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए टाइटल दें। 
  • टाइटल के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए unique नाम मतलब Adress का चयन करें।
  • अब आप सेंटिंग मे जाके प्रोफाईल अपडेंट करें।
  • अब आप उसमे blogger theme को लगाए।
  • अब आपका फ्री ब्लॉग बनके तैयार हो चुका है।


#4- क्या हम फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं?


जैसा की मैने आपको ऊपर में बताया है कि अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप पैसे के बारे मे मत सोचिये ब्लॉग फ्री हो या पेड उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो सिर्फ आपके आर्टिकल का अगर आप अच्छे से आर्टिकल लिखते है और वह गूगल में रैंक होता है तो आपको पैसे मिलेंगे ही मिलेगें। लेकिन पैसे अपने आप नही आते इसके लिये बहुत सारे तरिके है की ब्लॉग से पैसे बनाने के सिर्फ आर्टिकल रैक करने से पैसे नहीं आते, रैंक करने से तो हमारे ब्लॉग पर सिर्फ और सिर्फ ट्राफिक आते है, जिसका प्रयोग करके हम पैसे कमा सकते हैं।


अगर आपने (ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये?) ये आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ लिजिए | क्योकि अगर आपको पता नहीं रहेगा की ट्राफिक से हम पैसे कैसे कमाते है तो आप कभी भी एक बड़ा ब्ललोगर नहीं बन सकते । नीचे मैने कुछ ऐडस प्लेटर्फाम के लिस्ट दिए है जिनका ऐडस लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते :-


  • गूगल ऐडसेंस (Google Adsense)
  • ऐडमूब (Admov)
  • पबलिफट (Publifa)
  • ऐडकैश(Adcash)
  • बाईसेल ऐडस (Buysell Ads)
  • अबर सी. पी. एम (ubercpm)


#5- फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइन (Professional website) कैसे बनाए ।


एक फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाईट दिखाना बहुत ही मुश्किल था परंतु आजकल के हाई टेकनोलॉजी ने सबकुछ possible कर दिया है।

फ्री ब्लॉग को एक प्रोफेशनल वेबसाईट मे बदलने के लिए कुछ Steps को फॉलो करे :-


  • सबसे पहले आप एक बेस्ट ब्लॉगर थीम (सheme) डॉउनलोड कर लें।  
  • उस थीम को Step by Step Customize कर ले
  • सबसे पहले हिडर ईमेज एवं header मेन्यू को कसटमाइज कर ले।
  • उसके बाद ब्लॉग का favicon सेट करें। 
  • आखरी मे आप अपने ब्लॉग का फूटर क्रेडिट को Step by Customize कर लें।
  • अब आपका ब्लॉग का थीम (theme customize) हो चूका
  • अब आप अपने ब्लॉग पे प्राईवेसी पेज लगाए | जैसे- privacy policy, Disclaimer, teams & Conditions।
  • आपके ब्लॉग पे अबाऊट अस (About us) और (contact us) का पेज अवश्य लगाएँ ।


#6- ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।


दोस्तो, सबसे बड़ी बात यह है की ब्लॉग बनाकर बलॉगिंग के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। यह प्रश्न आप सभी के मन में आ रहा होगा इसलिए मैं आज आपलोगों को इसके फायदे विस्तार में बताऊँगा :-

  •  सबसे पहला फायदा आप इसके द्वारा पुरी दुनिया मे फेमस हो सकते हैं।
  • आप इससे अपने घर का खर्चा निकाल सकते हैं।
  •  इससे आपकी नॉलेज (knowledge) और भी बढ़ेगी। 
  • आपका इस फीलड मे एक्सप्रियेश बढ़ेगा।
  • अगर आप एक ब्लॉग पे काम करते हो तो आप अपनी जॉब की Salary से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें आपको किसी के अंदर रहके काम करना नही पड़ता है, आप अपने मर्जी के मालिक खुद होते हैं।


          Conclusion


मैं आशा करता हूँ की आपलोग इस पोष्ट को अच्छी तरह से समझ चूके होगों और आज ही अपना ब्लॉग शुरू करेंगे। अगर इस पोष्ट से संबंधित कोई दिक्त आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते हैं।


FAQ


 Q-1- ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

 उत्तर- ब्लॉग से पैसे कमाने की कोई लिमीट नही होती है, ये आप पर depend करता है कि आप महिने के $10 बनाते है. या महिने के $100000000 बनाते हैं।


Q2- मोबाईल से ब्लॉग कैसे बनाये?

उत्तर- मोबाईल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले :-

  •  www. Blogger. com पर जाये। 
  • Creat hew ब्लॉग पे कालिक करें। 
  • अपने ब्लॉग का न दे ।
  • आखरी मे अपने ब्लॉग का एड्रेस (adress) दें।