ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? बेस्ट टिप्स Moke Money blogging tutorial Hindi
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? बेस्ट टिप्स Moke Money blogging tutorial Hindi
- Blogging se paise kaise kamaye (ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमाए)
- गूगल से पैसे कैसे कमाए ?
- ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?
- ब्लॉगिंग से कितना कमा सकते हैं?
अगर आपलोगों के मन में भी यही सवाल है तो आप सही जगह पे आ चूके हैं। मेरा ये दावा है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
दोस्तो, में शुभम याजी आपलोगों के लिए कुछ बेहतरीन तरिके लाया हूँ जिससे की आप आसानी से ब्लाँगिग के माध्यम से अच्छी-खासी इनकम generate कर सकते हैं।
Table of Contents
- गूगल ऐडसेन्स (Google AdSense) से कमाना शुरू करें।
- आज ही अपना अफलिएट अफाऊंट बनाए |
- स्पॉनसरसिप पोस्ट (Sponsership post)
- ई- (e-books)
- ट्राफिक का महत्व
Also read:- ऑनलाइन से पैसे कमाने के 5 जबरदस्त तरीके।
#1- गूगल ऐडसेन्स (Google Adsense) से कमाना शुरू करें।
Q-1 - ऐडसेन्स (Google Adsense) क्या है? और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं।
उत्तर- गूगल एडसेंस एक ऐडस प्लेटफार्म हैं, जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पे गूगल एडसेंंस (Google Adsense) का ऐड्स (ads) दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
Q2- अपने ब्लॉग पे गूगल ऐंड्सेन्स का ऐडस कैसे लगाएं?
उत्तर- गूगल ऐडसेन्स का ऐड्स लगाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Steps को फॉलो करे :-
- अपने गूगल पे जाकर (गूगल एडसेंस) सर्च (Search) करें।
- गूगल ऐडसेंन्स के वेबसाइट पर क्लिक करें।
- साइट पे जाने के बाद फार्म (form) को भरें।
- उसके बाद (Start using AdSense J के बॅटन पे click करें।
- अब आपका वेबसाइट Adsense के लिए Apply हो चूका है।
- अब आप इंतजार करे, (जब तक की Adsene का उत्तर नहीं आ जाता अधिकतम (7 दिन)
ऐसा नहीं है की सिर्फ गूगल ऐंडसेन्स का ही ऐड्स आप उपयोग करे। अगर आपको गूगल ऐडसेन्स (Google AdSense) आपको Approval नहीं देता है तो आप अन्य AdS Platform पे भी APPly कर सकते हैं। कुछ ऐड्स (Ads Platform) जहाँ आप अपने वेबसाइट पर ऐड्स के लिए Appy कर सकते हैं:-
- Google Adsense
- Admobe
- Publifts
- Adcashe
- Buy sell Ads
- Uber CPM
#2- आज ही अपना (Affiliate) अकाउंट (Account) बनाए ।
जी, हां सही सुना आपने आज ही अपना Account) एफििलिया अफाउंट ( Affiliate Account )बनाए। आप मे से अधिकतम लोगों ने अफलिएट मार्केटिंग के बारे में सुना होगा।
Q-1- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
उत्तर- अफलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है जहाँ पे आप किसी भी शॉपिंग साइट (Shopping site) का प्रोडक्ट को अगर आप प्रोमोट (Promote) करते हैं तो उस प्रोडक्ट के मूल्य में से उसका कुछ कमिशन आपको मिलता है, जिसे हमलोग अपनी भाषा में इसे अफलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
Q-2- हम अपने ब्लॉग पे अफलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
उत्तर- अपने ब्लॉग पे अफलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए निचे दिए Stepsको फॉलो करें :-
- सबसे पहले आप किसी भी अफलिएट अकाऊंट पर जाकर अपना अफलिएट अकाउंट बनाए ।
- उसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट को चुनें जिसे आप अपने ब्लॉग पे प्रमोट (Promote) करना चाहते हैं।
- अब आप उस प्रोडक्ट का लिंक वहाँ से कॉपी करें।
- कॉपी किए हुए लिंक को अपने ब्लॉग पे किसी उचित (Prefect) जगह पे लगा दें।
- जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट (Product) पर क्लिक करेंगे उतनी ज्यादा इनकम आप कमा पाएँगे।
नीचे कुछ अफलिएट प्रोगराम का लिस्ट दिया गया है, जहाँ से आप अपना अफलिएट अकाउंट शुरू कर सकते हैं:-
- Clickbank
- Cjaffiliate
- Share Sales
- AmazonAffiliate
- Fiverr
- Shopify
- bluehost
#3 स्पॉनसरसिप पोस्ट (Sponsership post)
ब्लॉगरों के लिए अगर कोई सबसे अच्छी चीज है, तो वो है स्पॉन्सरसिप पोस्ट | अगर एक ब्लॉगर को अच्छी खासी स्पोनसरसिप मिले तो वह Google Adsense से भी ज्यादा पैसे कमा सकता है।
Q.1- स्पॉनसरासप पोस्ट क्या हैं?
उत्तर- स्पॉन्सरसिप (Sponsership) पोस्ट का मतलब यह है की आपके ब्लॉग पर अगर अच्छी-खासी ट्रैफिक आ रहे हैं, तो आप स्पॉनसरसीप पोस्ट से कमा सकते है। मतलब कोई अन्य व्यक्ति को अपने किसी भी चीज का प्रसारण करना हो या वह अपनी पोस्ट आपके साइट पर पोस्ट करना चाहता हो तो ऐसा करने का आप उससे अच्छी खासी किमत ले सकते हैं, और यह किमत कितनी होगी ये तो आपके ब्लॉग के टॉपिक (topic) पर डिपेंड (depend) हैं।
#4 - ई-बूकस (E-books) -
आजकल के ज्यादातर ब्लॉगर पैसा कमाने के लिए ई-बुकस (e-books) का उपयोग कर रहें हैं।
अगर आप भी e-books से पैसे कमान चाहते है, तो आज ही अपना e-books बनाना शुरू करें।
Q.1- ई-बूकस (e-books) होता है?
उत्तर- ई-बूकस का मतलब है आपका खुद का लिखा बूका आपने कई लेखक, कवि के बारे में सूनें होगें जो अपना खुद का किताब लिखता है, उसी प्रकार आप अगर अपने ब्लॉग से संबंधित e-books लिखे तो इससे भी आप अच्छी-खासी eaming कर सकते हैं।
Q.2- ई-बुक्स से पैसा कैसे कमाए ?
उत्तर- अगर आप भी e-books से पैसे कमाना शुरू करना चाहते है तो आपने जो e-books लिखा है उसका लिंक अपने ब्लॉग एवं अन्य शोषल मिडिया पर लगा दे और उसका एक fix मूल्य तय कर दे। अगर कोई बन्दे को आपके e-books में कोई इंटरेस्ट होगा तो वो आपके e-booKS को खरिदेगा जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती हैं।
#5 ट्राफिक का महत्व
आपलोग में से ज्यादातर लोगों को पता होगा की ट्राफिक का क्या महत्व होता है। मैंने आपको जितनो तरिके बताये हैं, वो सब कोई काम का नही जब तक की आपके ब्लॉग पे ट्रॉफिक नही हो तो।
Q.1- ट्राफिक क्या होता है
उत्तर- हमारे ब्लॉग पर जो भीवज (views) आते हैं, मतलब हमारे पोस्ट पे जितने लोग आते हैं, उन्हें पढ़ते है उसे हम ब्लॉग का ट्राफिक कहते हैं।
Q.2- अपने ब्लॉग पे ट्रॉफिक कैसे लाते हैं?
उत्तर - अपने ब्लॉग पे ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक लाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक बनाये और अपने सभी शोषल मिडिया पे भी सेयर करें।