Adsense Account Approval Trick 2022 | Blogger Blog का गुगल अकाउंट अप्रूव कैसे करवाए।

 Adsense Account Approval Trick 2022 | Blogger Blog का गुगल अकाउंट अप्रूव कैसे करवाए।




  • ब्लॉग को ऐडसेंस से कैसे जोड़ें?
  • 24 घंटो मे ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें? 
  • फ्री डोमेन पर गुगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करवाए ?

अगर आपलोग के मन में भी यही सारे सवाल है तो आप बिल्कूल ही सही जगह पे आ चूके है क्योंकि यहाँ पर आपके सारे सवालों का जवाब मिलने वाला है।

दोस्तो, में शुभम भाजी आपलोगों के लिए एक बेहतरीन पोष्ट लाभा हूँ जिसके मदद से आपके ब्लॉग पे 24 घंटो के अंदर ऐडसेंस को एप्रूव करवा सकते हैं।


Table of Contents


  1. High क्वालिटी कंटेंट ही लिखें। 
  2. Sufficient कंटेंट होना चाहिए
  3.  illegal पोस्ट बिल्कुल ना लिखें। 
  4. यूजर फ्रैंडली थीम । 
  5. जरूरी पेजs अवश्य डालें।
  6.  ज्यादा ईमेज ना डालें।


#1-High क्वालिटी कंटेंट ही लिखें ।


दोस्तों अगर आपको 24 घंटों मे adsense का एप्रूवल लेना चाहते है तो आपको हाई क्वालिटी कंटेंट ही लिखे। मतलब की अगर आप ऐसा कंटेंट लिखते हैं जिससे लोगो को अगर समझ में और पसंद आता है तो उसे, High क्वालिटी कंटेंट कहते हैं।

Q-1- हाई क्वालिटी कंटेट कैसे लिखे ? 
उत्तर - हाई क्वालिटी कंटेंट के लिए नीचे दिए स्टेपस को फॉलो करे :
  •  सही टाईटल का चयन करें।
  • अपने ब्लॉग में prefect ईमेज लगाए। 
  • अपने ब्लॉग मे conclusion और FAQ जरूर डालें। 
  • अपने ब्लॉग मे विडियो अवश्य डालें।

अगर आप इन सारे स्टेपस को फॉलो करते है तो आपको adsense का एप्रूवल आसानी से मिल सकता है।



#-2 Sufficient कंटेंट होना चाहिए।



Sufficient कंटेट का मतलब यह है कि adsense के पॉलिसी मे एक पाए है जिसके हिसाब से आपके वेबसाइट पे कम से कम 25-30 आर्टिकल होने चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको adsense का एप्रूवल नहीं मिलेगा।
इसलिए आपके ब्लॉग पे कम से कम 25-30 आर्टिकल जरूर लिखें।


#-3 Illegal पोस्ट बिल्कूल ना लिखें। 


keywords iirega1 है इसलिए उसने इन keywords को बैन किया हुआ है जिसके कारण अगर आप इन Keywords का पse अपने आर्टिकल में करते है तो आपको दोस्तो, Illegal पोस्ट का मतलब है कि ऐसा keyword an जिसे गूगल ऐडसेंस ने बैन किया हुआ है मतलब गूगल ऐडसेंस के हिसाब से ये गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा । इसलिए आपको इन Keyword का यूज अपने आर्टिकल में नहीं करना है।


#4- यूजर फ्रैंडली थीम ।


दोस्तो, भूजर फ्रैंडली भीम का यह मतलब है कि आप जो अपने वेबसाईट पर थीम का use कर रहे है वो यूजर फ्रैंडली होना चाहिए|

Q-1- यूजर फ्रेंडली भीम क्या होता हैं? 
उत्तर- इसके नाम में ही आपके प्रश्न का उत्तर है, मतलब की 'यूजर फ्रेंडली' इसका यह मतलब है की आपका भीम ऐसा होना चाहिए जिसमें हेटिंग- सब हेटिंग एवं सारे महत्वपूर्ण चीजें सही से होना चाहिए ।

जिसकी मद जिससे की यूजर को आपके वेबसाइट पे कोई परेशानी न हों उसे न ही हम यूजर फ्रैंडली भीम कहते हैं।

दोस्तो, भूजर फ्रैंडली थीम से हमारे Seo पर भी बहुत फर्क पड़ता है। अब आप ये सोच रहे होंगे की seo क्या है। 

Q-2- Seo क्या हैं? 

उत्तर Seoका मतलब होता है Search engine Optimization हैं जिसकी मदद से आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक आता है।
 अगर आप अच्छा Seo ready थीम का प्रयोग अपने ब्लॉग/वेबसाईट पर करते हैं तो आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ जाती हैं।

#-5- जरूरी पेजs अवश्य डालें।


दोस्तो, अब आप ये सोच रहें होगें की ये पेज क्या होता है और जरूरी पेजड क्या होते है और इन्हें कैसे डालें।

Q-1 ब्लॉग मे पेज क्या होता हैं ?

 उत्तर- जैसे की आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते है वैसे ही हमारे ब्लॉग पर पेज भी होते हैं बस अंतर इतना होता है की पोस्ट का एक expire date होता है लेकिन पेजस कभी expire नहीं होतें ।

Q-2- जरूरी पेज क्या होते हैं?

उत्तर- कुछ ऐसे पेजड है जो हमारे ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है जैसे की - About us, contact us, paivacy, Teams & conditions t सब पेज हमारे ब्लॉग पे जरूर होने चाहिए ।
 अगर आपके ब्लॉग पर मे सारे पेज नहीं होते हैं तो आपको ऐडसेंस का एप्रूवल नही मिल पाता है। इसलिए आज हो अपने ब्लॉग/वेबसाईट पे ये जरूरी पेज लगाए।

Q-3- जरूरी पेज को अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर कैसे डालें?

उत्तर- जरूरी पेज डालने के लिए अमीचे दिए गए स्टेपस को फॉलो करें :

  • अपने ब्लॉगर मे साइन इन करें। भी डॉट पर कलिक करें।
  • पेजs के Option पर लिक करे।
  • Create new पेज पर क्लिक करें। 
  • अब आप वहाँ से कोई भी पेज बना सकते हैं।


#-6- Adsense का अप्रूवल 24 घंटो के अंदर कैसे ले ।


दोस्तो, अगर आप 24 घंटों के अंदर में ऐडसेंसल का approval लेना चाहते है तो उसके लिए आपको व ब्लॉग/वेबसाईट पे apply करनी है तभी जाकर आपको ऊपर जितने भी चीजे मैने आपको बतायी है, उन सब चीजो को अपने adsense का approval मिल पाएगा।

Q-1- 24 घंटों के अंदर adsense का approval क्यों नहीं मिलता ?

दोस्तो, adsense के लिए लाखो वेबसाईट हर महीने apply किये जाते है इसलिए ऐडसेंस में कम से कम एक WEEK का टाईम लग जाता है आपके वेबसाईट को review करने में | इसका सबसे बड़ा reason ये है कि अगर आपके वेबसाईट पर ऐडसेंस के पॉलिसी के अनुसार सब कुछ होता है तो आपको ज्यादा से ज्यादा दो दिनों में अपरूवल मिल जाता है।

Conclusion


मैं आशा करता हूँ की आपलोगो को ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और समझ में भी अगर आप इस आर्टिकल के पाes अनुसार अपने ब्लॉग को तैयार करते है तो 110% चांस होता है की आपका ब्लॉग/वेबसाईट अपरूव होगा ही होगा।

FAQs 


Q-1- फ्री डॉमेन पे adsense का अप्रूवल कैसे लें? 

उत्तर- दोस्तो अगर आपका फ्री डॉमेन भी है लेकिंन अगर आप adsense के Policy के अनुसार के अपने ब्लॉग को ready करते हैं तो आपके वेबसाइट का अमृत होने का चांस 45% होता है।